Tauba

Badshah, Payal Dev

वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल-ए-नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा

ये बातें छोटी छोटी हैं
इन्हें बड़ी ना बनाओ
लाल रंग वाली आँखों वालों को
झंडी हरी ना दिखाओ
शैतान हैं सिरे के हम
ह्यूम पारी ना दिखाओ
ये आग ऐसी है
इसे सावन की झड़ी ना दिखाओ
घालत है सब, पर लगे है सही
आखें बंद कर, डरेगी तो नही
जो भी मई बोलूँगा, करेगी तू वही
जहाँ मुझे छुआ तूने,
वहाँ तू गयी

तेरी मई तेरी हू तेरी हू मई
तू जान ले यारा
के दिल मे फूल खिले तेरे नाम के
ये मान ले यारा

जो चाहती है तू हुंसे
वो हम कर नही सकते
के जिनमे दिल ही ना हो वो किसी पे
मार नही सकते
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल-ए-नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
दिल-ए-नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा

Curiosidades sobre a música Tauba de Payal Dev

De quem é a composição da música “Tauba” de Payal Dev?
A música “Tauba” de Payal Dev foi composta por Badshah, Payal Dev.

Músicas mais populares de Payal Dev

Outros artistas de Film score