Baarish Ban Jaana

KUNAAL VERMA, SRISHTY PRANOV KUMAR

मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगी

देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगी

रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा

जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना

रिम झिम सावन की बूदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना

मेरे लबों से आये कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी जबां पे

चाहे ज़माना मुंह मोड़ ले पर
हर पल तू रहना मेरा
बस ये दुआ है

बना लुंगी मैं अब
तुझे ही खुदा

जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना

हाँ रिम झिम सावन की बूदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना

Curiosidades sobre a música Baarish Ban Jaana de Payal Dev

Quando a música “Baarish Ban Jaana” foi lançada por Payal Dev?
A música Baarish Ban Jaana foi lançada em 2021, no álbum “Baarish Ban Jaana”.
De quem é a composição da música “Baarish Ban Jaana” de Payal Dev?
A música “Baarish Ban Jaana” de Payal Dev foi composta por KUNAAL VERMA, SRISHTY PRANOV KUMAR.

Músicas mais populares de Payal Dev

Outros artistas de Film score