Saahil Tak

Saroj Sawhney

थाम लो पतवार तनिक, मेरी नाव संभाल जाए
तुम हो खेवनहार, तो तूफान पलट जाए
बाँध लो नज़र मे यू, की ज़िंदगी सवर जाए (आ आ)
इन बालाओ से मैं कह दू , दूर से ही लौट जाए (आ आ)

थाम लो पतवार तनिक, मेरी नाव संभाल जाए
तुम हो खेवनहार, तो तूफान पलट जाए
बाँध लो नज़र मे यू, की ज़िंदगी सवर जाए (आ आ)
इन बालाओ से मैं कह दू , दूर से ही लौट जाए (आ आ)

माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो
माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो (आ आ)

थाम लो पतवार तनिक, मेरी नाव संभाल जाए
तुम हो खेवनहार, तो तूफान पलट जाए (आ आ)
बाँध लो नज़र मे यू, की ज़िंदगी सवर जाए (आ आ)
इन बालाओ से मैं कह दू , दूर से ही लौट जाए (आ आ)

थाम लो पतवार तनिक, मेरी नाव संभाल जाए (आ आ)
तुम हो खेवनहार, तो तूफान पलट जाए (आ आ)
बाँध लो नज़र मे यू, की ज़िंदगी सवर जाए (आ आ)
इन बालाओ से मैं कह दू , दूर से ही लौट जाए (आ आ)

माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो
माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो

माझी कोई गीत सुना कर,मेरा साहिल पास बुला दो (आ आ)

थाम लो पतवार तनिक, मेरी नाव संभाल जाए
तुम हो खेवनहार, तो तूफान पलट जाए
बाँध लो नज़र मे यू, की ज़िंदगी सवर जाए
इन बालाओ से मैं कह दू , दूर से ही लौट जाए

माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो
माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो
माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो
माझी कोई गीत सुना कर, मुझको मीठी नींद सुला दो
और भोर होने से पहले, मेरा साहिल पास बुला दो

Curiosidades sobre a música Saahil Tak de Papon

De quem é a composição da música “Saahil Tak” de Papon?
A música “Saahil Tak” de Papon foi composta por Saroj Sawhney.

Músicas mais populares de Papon

Outros artistas de Electro pop