Ek

Dahlia

क्यूँ रूठे हम और तुम
क्यूँ उदासी च्छाई है
हम सब के बीच क्यूँ
ये लड़ाई है
देखो तो चारो ओर
हसी हैं खुशियाँ है
हुँने ये कैसी आग लगाई है
दो दिन का जीवन
फिर चले जाना है
लड़ कर और रो कर
किसने क्या पाना है
एक हम एक, एक जान एक
एक सूर्या और एक चाँद
एक दर्द एक एक खुशी एक
एक आँसू एक जहाँ
एक जहाँ
मेरा नही तेरा नहीं
सब कुछ हमारा है
एक ईश्वर का ह्यूम सहारा है
बाँट कर खुशियाँ जियो
मिलकर तुम रहो
हाथों में हाथ लो
ये समय हमारा है
पल भर का जीवन
बरसों में पाना है
ये मौका फिरसे
वापस ना आना है
क्यूंकी एक हम एक जान
एक सूर्या और एक चाँद
एक दिल एक मंज़िल
एक राह एक कारवाँ
एक च्चः एक प्यार
एक शीट और एक बहार
एक भूख और एक दर्द
एक आँसू एक जहाँ
एक जहाँ
एक ही धरती एक ही माटी
एक ही स्वर है एक ही दिल के
नफ़रातों में खो ना जाए
घर बनाए आओ हम मिल के
एक हम एक जान
एक सूर्या और एक चाँद
एक दिल एक मंज़िल
एक राह एक कारवाँ
एक च्चः एक प्यार
एक शीट और एक बहार
एक भूख और एक दर्द
एक आँसू एक जहाँ
एक हम एक जान
एक सूर्या एक चाँद
एक दर्द एक खुशी
एक आँसू एक जहाँ
क्यूँ रूठे हम और तुम
क्यूँ उदासी च्छाई है
एक धरती एक दिल एक जहाँ

Músicas mais populares de Palash Sen

Outros artistas de Pop rock