Tujhse Kahan Juda Hoon Main

Shabbir Ahmed

तेरे चेहरे से अब ना मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं मे शामिल मेरी दुआ रहती है

तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

तेरे चेहरे से अब ना मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल मेरी दुआ रहती है

तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

मुख्तसर मुलाकाते उम्रभर की बेचैनी
तेरे इश्क़ ने अक्सर राहते मेरी छीनी

जो कह ना सकी वो कहानी है तू
मेरी मुकम्मल जिंदगानी है तू
तेरे चेहरे से अब ना मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं मे शामिल मेरी दुआ रहती है

तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

बाखुदा मेरी मंज़िल रास्ता है मेरा तू
मेरे दिल की जन्नत का शाम और सवेरा तू

मौज़ूद है तू मेरी हर साँस में
तू है बस तू मेरे एहसास में
तेरे चेहरे से अब ना मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल मेरी दुआ रहती है

तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं

Curiosidades sobre a música Tujhse Kahan Juda Hoon Main de Neeti Mohan

De quem é a composição da música “Tujhse Kahan Juda Hoon Main” de Neeti Mohan?
A música “Tujhse Kahan Juda Hoon Main” de Neeti Mohan foi composta por Shabbir Ahmed.

Músicas mais populares de Neeti Mohan

Outros artistas de Pop rock