सपना जहाँ

AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, AMITABH BHATTACHARYA

सपना जहाँ दस्तक ना दे
चोखत थी वो आँखें मेरी
बातों से थी तादाद में
खामोशियाँ जाना मेरी
जब से पड़े तेरे कदम
चलने लगी दुनिया मेरी
मेरे दिल में जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा है

तू रूह है तो मैं काया बनू
ता उम्र मैं तेरा साया बनू
केहदे तो बन जाऊंगा बे राग मैं
केहदे तो मैं तेरी माया बनू
तू साज़ है मैं रागिनी
तू रात है मैं चाँदनी
मेरे दिल में जगह खुदा की खाली भी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुया सफेद बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा है

हम पे सितारों का एहसान हो
पूरा अधूरा हर अरमान हो
एक दूसरे से जो बाँधे हमें
बाहों में नन्ही सी एक जान हो
आबाद हो छोटा सा घर
लगना सके किसी की नज़र
मेरे दिल में जगह खुदा की खाली भी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुया सफेद बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा है

Curiosidades sobre a música सपना जहाँ de Neeti Mohan

De quem é a composição da música “सपना जहाँ” de Neeti Mohan?
A música “सपना जहाँ” de Neeti Mohan foi composta por AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, AMITABH BHATTACHARYA.

Músicas mais populares de Neeti Mohan

Outros artistas de Pop rock