Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai

Hasrat Jaipuri, Iqbal Qureshi

मुझे रात दिन ये ख्याल है
मुझे रात दिन ये ख्याल है
वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मेरी ज़िन्दगी का दिया कही
मेरी ज़िन्दगी का दिया कही
ये गमो की आँधी बुझा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

मेरे दिल के दाग़ न जल उठे
मेरे दिल के दाग़
मेरे दिल के दाग़ न जल उठे
कही मेरे सीने की आग से
कही मेरे सीने की आग से
ये घुटी घुटी मेरी आह भी
ये घुटी घुटी मेरी आह भी
कही होश मेरे गँवा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

मैं दिया हूँ ऐसा जहां में
मैं दिया हूँ ऐसा
मैं दिया हूँ ऐसा जहां में
के जला तो हूँ नहीं रौशनी
के जला तो हूँ नहीं रौशनी
जो जिगर में है वो खलिश कही
जो जिगर में है वो खलिश कही
मेरी हसरतों को मिटा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है
मुझे रात दिन ये ख्याल है
वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

Curiosidades sobre a música Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai de Mukesh

Quando a música “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” foi lançada por Mukesh?
A música Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai foi lançada em 1961, no álbum “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai”.
De quem é a composição da música “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” de Mukesh?
A música “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” de Mukesh foi composta por Hasrat Jaipuri, Iqbal Qureshi.

Músicas mais populares de Mukesh

Outros artistas de Film score