Yeh Badnaseeb Bachcha

Anand Bakshi

ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा
इतने बड़े जहाँ मे
ये एक बेसहारा
ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा
इतने बड़े जहाँ मे
ये एक बेसहारा
ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा

बचपन से इसके सर पे
ना बाप का है साया
ना माँ ने लोरिया दी
ना दूध ही पिलाया
पी पी के अपने आँसू
करता है ये गुजारा
ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा

मुझको जनम दिया क्यू
बेरहम जिंदगी ने
कूड़े के ढेर मे क्यू
फेंका मुझे किसी ने
दामन पकड़ के एक दिन
पुछेगा ये हमारा
ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा

कुछ देर हो ना जाए
अंधेर हो ना जाए
उंगली पकड़ ले कोई
किसी की ये खो ना जाए
ये भूल है किसी की
ये फूल है हुमारा
ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा
इतने बड़े जहाँ मे
ये एक बेसहारा
ये बदनसीब बच्चा
तकदीर का है मारा

Curiosidades sobre a música Yeh Badnaseeb Bachcha de Mohammed Aziz

De quem é a composição da música “Yeh Badnaseeb Bachcha” de Mohammed Aziz?
A música “Yeh Badnaseeb Bachcha” de Mohammed Aziz foi composta por Anand Bakshi.

Músicas mais populares de Mohammed Aziz

Outros artistas de Film score