Phool Kabhi Jab

ANJAAN, BAPPI LAHIRI

फूल कभी जब बन जाए अंगारा
फूल कभी जब बन जाए अंगारा
बिजली बनके गिरे वो
एक पल में फूंक दे जो
ज़ुल्मो के ज़ालिम समाज को
फूल कभी जब बन जाए अंगारा

फूल कभी जब बन जाए अंगा

आने वाला हैं वक़्त तेरे इम्तिहान का
करना पड़ेगा तुझे सामना तूफ़ान का
आने वाला हैं वक़्त तेरे इम्तिहान का
करना पड़ेगा तुझे सामना तूफ़ान का
तूफानों से टकरा के बदलेगी तू दुनिया
के बेदर्द रश्मो रिवाज़ को
फूल कभी जब बन जाए अंगारा
फूल कभी जब बन जाए अंगारा
बिजली बनके गिरे वो
एक पल में फूंक दे जो
ज़ुल्मो के ज़ालिम समाज को
फूल कभी जब बन जाए अंगारा

आ आ आ आ आ
सजना, शिकार हुआ ज़ुल्मों की आग का
सपना अधूरा है वो तेरे सुहाग का
सजना, शिकार हुआ ज़ुल्मों की आग का
सपना अधूरा है वो तेरे सुहाग का

तुझ पर एक क़र्ज़ है ये, अब तेरा फ़र्ज़ है ये
टू मिटा दे पापी के राज को

फूल कभी जब बन जाए अंगारा
फूल कभी जब बन जाए अंगारा

बिजली बनके गिरे वो, एक पल में फूँक दे जो
ज़ुल्मों के ज़ालिम समाज को

फूल कभी जब बन जाए अंगारा

अन्यायी, बेशर्म, ज़ालिम, बेईमान ये
दिन-रात खेले मासूमों की जान से
अन्यायी, बेशर्म, ज़ालिम, बेईमान ये
दिन-रात खेले मसुओ की जान से

लोगों का लहू निचोड़े, लाखों की दौलत जोड़े
सिखला सबक़ धोखेबाज़ को
फूल कभी जब बन जाए अंगारा
फूल कभी जब बन जाए अंगारा
बिजली बनके गिरे वो, एक पल में फूँक दे जो
ज़ुल्मों के ज़ालिम समाज को फूल कभी जब बन जाए अंगारा
फूल कभी जब बन जाए अंगारा, आ आ आ आ आ

Curiosidades sobre a música Phool Kabhi Jab de Mohammed Aziz

De quem é a composição da música “Phool Kabhi Jab” de Mohammed Aziz?
A música “Phool Kabhi Jab” de Mohammed Aziz foi composta por ANJAAN, BAPPI LAHIRI.

Músicas mais populares de Mohammed Aziz

Outros artistas de Film score