Toone Jagaa Diya

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

तूने जगा दिया आहा तूने जगा दिया
दिल के अरमानों को तूने जगा दिया
दिल के अरमानों को
अब कोन अब कोन
अब कौन संभालेगा इन तुफानो को

तूने जगा दिया आहा तूने जगा दिया
दिल के अरमानों को
तूने जगा दिया दिल के अरमानों को
अब कोन अब कौन
अब कौन संभालेगा इन तुफानो को
तूने जगा दिया आहा तूने जगा दिया

काम किये है हम दोनों ने
बिलकुल दो दीवानो जैसे
काम किये हैं हम दोनों ने
बिलकुल दो दीवानो जैसे
तेरे नैना मेरे नैना
नैना तीर कमानो जैसे
तूने तूने तूने चला दिया
इन तीर कमानो को
तूने जगा दिया
आहा आहा तूने जगा दिया
दिल के अरमानो को तूने जगा दिया

फूलो पर जा बैठे भौरे
मौसम ने ली अंगड़ाई
फूलो पर जा बैठे भौरे
मौसम ने ली अंगड़ाई

तूने भी ये भेद न खोल
मैंने भी ये बात छुपाई
किसने किसने किसने बता दिया
सारे अंजानो को
तूने जगा दिया
आहा तूने जगा दिया
दिल के अरमानों को
तूने जगा दिया

आने लगे एक खली दिल में
शोक मोहब्बत जोष इरादे
आने लगे एक खली दिल में
शोक मोहब्बत जोष इरादे

आये कहा से इन होठों पे
इतनी कस्मे इतने वादे
तूने तूने तूने बसा दिया
घर में मेहमानो को
तूने जगा दिया आहा आहा तूने जगा दिया
दिल के अरमानों को अब कोन अब कौन
अब कौन संभालेगा इन तुफानो को
तूने जगा दिया आहा आहा तूने जगा दिया

Curiosidades sobre a música Toone Jagaa Diya de Mohammed Aziz

De quem é a composição da música “Toone Jagaa Diya” de Mohammed Aziz?
A música “Toone Jagaa Diya” de Mohammed Aziz foi composta por ANAND BAKSHI, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas mais populares de Mohammed Aziz

Outros artistas de Film score