Chaaha Tha Humne

Hasan Kamal

चाहा तो हमने मगर, हम भूल ना पाए रे
दिल को दिन रत किसी की, याद सताए रे

दिल पर जो बीत रही है, मूह पे ना आए रे
कैसी ये आग है जो, तन मन को जलाए रे

चाहा तो हमने मगर, हम भूल ना पाए रे
दिल को दिन रत किसी की, याद सताए रे

रोने को गम था अपना ही क्या कम
उसपे सितम ये तेरा भी है गम
रोने को गम था अपना ही क्या कम
उसपे सितम ये तेरा भी है गम
कैसे तकदीर ने तूफान उठाए रे
दिल को दिन रत किसी की, याद सताए रे

दिल पर जो बीत रही है, मूह पे ना आए रे
कैसी ये आग है जो, तन मन को जलाए रे

हर आरज़ू अब दिल से खफा है
मारना है मुश्किल जीना सज़ा है
हर आरज़ू अब दिल से खफा है
मारना है मुस्किल जीना सज़ा है
हाथो से होश का दामन, छूट ना जाए रे

कैसी ये आग है जो, तन मन को जलाए रे
चाहा तो हमने मगर, हम भूल ना पाए रे
दिल को दिन रत किसी की, याद सताए रे

दिल पर जो बीत रही है, मूह पे ना आए रे
कैसी ये आग है जो, तन मन को जलाए रे

Curiosidades sobre a música Chaaha Tha Humne de Mohammed Aziz

De quem é a composição da música “Chaaha Tha Humne” de Mohammed Aziz?
A música “Chaaha Tha Humne” de Mohammed Aziz foi composta por Hasan Kamal.

Músicas mais populares de Mohammed Aziz

Outros artistas de Film score