Ek Pal Mein Hai

Sameer

एक पल में है ज़िंदगी
एक पल में नही
बहती बहती जाती है
यह रुकती ही नही
एक पल में है ज़िंदगी
एक पल में नही
बहती बहती जाती है
यह रुकती ही नही

दुनिया लगती है मुझे
मौसम जैसे हसीन
अपने प्यार का सिलसिला
छूटे ना अब कभी
तेरी हर अदा में
एक कहानी है
थोड़ी अनकहि सुनी सुननी है
उलझा है यह दिल
तेरी ही यादो में
ख़यालो में खोए
यह ख्वाब में
और बातो में
तुम ही तुम रहे
तन्हा तन्हा रात दिन
कैसे हम जिए
आ आ आ
अरमान इश्स दिल के
ना जाने है फिर भी कितने
मुझे नींद नहि आती
किसिकी चाहत में
चाहत में
आ आ आ आ आ
सागर बन जाए
सियाई तो कम है
अधूरी दास्तान रह जाए
यही ग़म है
मैने हर तरह से
तुमको चाहा है
निभाया है दिल से

Curiosidades sobre a música Ek Pal Mein Hai de Lucky Ali

Quando a música “Ek Pal Mein Hai” foi lançada por Lucky Ali?
A música Ek Pal Mein Hai foi lançada em 2004, no álbum “Kabhi Aisa Lagta Hai”.
De quem é a composição da música “Ek Pal Mein Hai” de Lucky Ali?
A música “Ek Pal Mein Hai” de Lucky Ali foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Lucky Ali

Outros artistas de Pop rock