Dil Aise Na Samajhna

ASLAM, LUCKY ALI, Lucky Ali, Syed Aslam

दिल ऐसे ना समझना के तू है अकेला
मुश्किल मोड़ सही
हम रहे थे कभी ना कभी यहाँ पर
थोड़ी देर और सही

इस पल आए है, फिर कब जाएँगे
कहने सुनने आए थे, समझ के जाएँगे
मेरा ना कोई है पता इस जगह पर
यूँ तो है मेरा ये जहाँ
लाया क्या मैने कहूँ, कब मेरा है यहाँ पर
शायद हो पहले से बस्ता बसा सब यहाँ

अबर भी ठहरा है अभी कहकशा पर
खिला है देखो यहाँ वहाँ
मिल के बरसता ये चला है जहाँ पर
इसी की मर्ज़ी है हो तुम और हम भी यहाँ

जब नही था जहाँ, तब से ही कोई यहाँ
तो दिल क्यूँ ना मिल के रहे
वक़्त रहे ना सदा, यूँ गुज़र जाएगा
दिल एक साए में मिल
रह जाएँगी यादे, दो बाते जब
चला जाएगा, चला जाएगा

सुनने वाले ने कहने वाले को
वो बाते सुनाई समझने वालो को
तारे भी कैसे टिमटिमाते रातो में
कोई ना तन्हा है वहाँ
चले ही जाते है ये दिल को लुभा के
इन्हे के जाते ही आए सवेरा यहाँ

दिल ऐसे ना समझना के तू है अकेला
मुश्किल मोड़ सही

Curiosidades sobre a música Dil Aise Na Samajhna de Lucky Ali

Quando a música “Dil Aise Na Samajhna” foi lançada por Lucky Ali?
A música Dil Aise Na Samajhna foi lançada em 2002, no álbum “Sifar”.
De quem é a composição da música “Dil Aise Na Samajhna” de Lucky Ali?
A música “Dil Aise Na Samajhna” de Lucky Ali foi composta por ASLAM, LUCKY ALI, Lucky Ali, Syed Aslam.

Músicas mais populares de Lucky Ali

Outros artistas de Pop rock