Hum Ko Hone Do Sharabi

Anand Raj

हम को होने दे शराबी
हम को होने दे शराबी देदे मैखाने की चाबी
हम को होने दे शराबी देदे मैखाने की चाबी
यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर
यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर
तो हम को होने दे शराबी देदे मैखाने की चाबी
यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर

यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर

शाम खुसी की आयी
ओए ओए ओए ओए ओए ओए
मस्ती गजब की छायी
ओए ओए ओए ओए ओए ओए
शाम खुसी की (आयी)
मस्ती गजब की (छायी)
पिने दे जिनेदे हमको न कर यु रुस्वाई
जाम रहे न (कोई खली)
दर पे आये (है सवाली)
सबकी नज़रे है

तेरी नज़रों पर

तो हम को होने दे शराबी देदे मैखाने की चाबी
यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर

देख के जलवा तेरा
ओए ओए ओए ओए ओए ओए
होने लगा मै घायल
ओए ओए ओए ओए ओए ओए
ओ देख के जलवा (तेरा)
होने लगा मैं (घायल)
धड़कन दिल में ऐसे बोले जैसे बाजे पायल
अब तू मुकर न (करके वादा)
आना कानी (मत कर जादा)
सबकी नजरे है

तेरी नज़रों पर

तो हम को होने दे शराबी देदे मैखाने की चाबी
यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर

अभी तो शुरू हुआ था

क्या भाई क्या क्या भाई क्या

नशा सा हल्का हल्का

वाह भाई वाह वाह भाई वाह

ओ अभी तो शुरू (हुआ था)
नशा सा हल्का (हल्का)
लेकिन होश उड़े मेरे जब आँचल तेरा दलका
तेरे रूप का (जलवा ऐसा)
मेरी गजल का मुखड़ा जैसा
सबकी नज़रे है

तेरी नज़रों पर

तो हम को होने दे शराबी देदे मैखाने की चाबी
यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर

यारा ज़िद न कर यारा ज़िद न कर

Curiosidades sobre a música Hum Ko Hone Do Sharabi de Kumar Sanu

De quem é a composição da música “Hum Ko Hone Do Sharabi” de Kumar Sanu?
A música “Hum Ko Hone Do Sharabi” de Kumar Sanu foi composta por Anand Raj.

Músicas mais populares de Kumar Sanu

Outros artistas de Film score