Dil To Kehta Hai

SALIM BIJNORI, DABOO KRISH MALIK

दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
जिनकी जानिब से हो
जिनकी जानिब से हल्का सा इशारा भी नही
कोई आवाज़ तो आई है कही से लेकिन
उसने अब तक तो भूले से, पुकारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है

राज़ दिल का तो कभी सबको बताया ना करो
पर जो अपना हो कभी उससे छुपाया ना करो
राज़ दिल का तो कभी सबको बताया ना करो
पर जो अपना हो कभी उससे छुपाया ना करो
हमने जीता नही हो
हमने जीता नही दिल आपने हारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है

ओ ओ ओ ओ

दिल तो बस दिल हैं यह सबको तो दिया जाता नही
प्यार सब से तो ज़माने मे किया जाता नही
दिल तो बस दिल हैं यह सबको तो दिया जाता नही
प्यार सब से तो ज़माने मे किया जाता नही
ज़ोर अपना भी हो
ज़ोर अपना भी नही दिल पे तुम्हारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
जिनकी जानिब से हल्का सा इशारा भी नही
कोई आवाज़ तो आई हैं कही से लेकिन
उसने अब तक तो भूले से पुकारा भी नही
दिल तो कहता है वो अपने है अपने ही है
दिल तो कहता है

Curiosidades sobre a música Dil To Kehta Hai de Kumar Sanu

De quem é a composição da música “Dil To Kehta Hai” de Kumar Sanu?
A música “Dil To Kehta Hai” de Kumar Sanu foi composta por SALIM BIJNORI, DABOO KRISH MALIK.

Músicas mais populares de Kumar Sanu

Outros artistas de Film score