Chehra Kahe Dil Ki [Jhankar]

Rani Malik

चेहरा कहे दिल की बातें
आँखों में कितनी कहानियाँ
चेहरा कहे दिल की बातें
आँखों में कितनी कहानियाँ
हमने किताबो में अक्सर पढ़ा है
ये प्यार की है निशानियाँ

चेहरा कहे दिल की बातें
आँखों में कितनी कहानियाँ
हमने किताबो में अक्सर पढ़ा है
ये प्यार की है निशानियाँ

चेहरा कहे दिल की बातें

हमको हुई है मोहब्बत सनम
बस हमको इतना पता है

अंजाम अब सोचना क्या
अच्छा है या के बुरा है

हमको हुई है मोहब्बत सनम
बस हमको इतना पता है

हो अंजाम अब सोचना क्या
अच्छा है या के बुरा है

ख्यालों में हो बेकरारी
धड़कन में हो बेचैनियाँ
ख्यालों में हो बेकरारी
धड़कन में हो बेचैनियाँ

हमने किताबो में अक्सर पढ़ा है
ये प्यार की है निशानियाँ

चेहरा कहे दिल की बातें

जब से तुम्हारे करीब आ गए
खुद से हुए अजनबी से

तन्हाई हो या हो महफ़िल
लगता नहीं दिल कही पे

जबसे तुम्हारे करीब आ गए
खुद से हुए अजनबी से

तन्हाई हो या हो महफ़िल
लगता नहीं दिल कही पे

सीने में तूफ़ान हो कोई
सांसो में हो बेताबियाँ
सीने में तूफ़ान हो कोई
सांसो में हो बेताबियाँ

हमने किताबो में अक्सर पढ़ा है
ये प्यार की है निशानियाँ

चेहरा कहे दिल की बातें
आँखों में कितनी कहानियाँ
हाँ हमने किताबों में अक्सर पढ़ा है
ये प्यार की है निशानियाँ

चेहरा कहे दिल की बातें (चेहरा कहे दिल की बातें)
ला ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला ला)
हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म हम्म)

Curiosidades sobre a música Chehra Kahe Dil Ki [Jhankar] de Kumar Sanu

De quem é a composição da música “Chehra Kahe Dil Ki [Jhankar]” de Kumar Sanu?
A música “Chehra Kahe Dil Ki [Jhankar]” de Kumar Sanu foi composta por Rani Malik.

Músicas mais populares de Kumar Sanu

Outros artistas de Film score