Chand Sitare [Lofi]
चाँद सितारे फूल और खुश्बू
चाँद सितारे फूल और खुश्बू
ये तो सारे पुराने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली खिली है
हम उसके दीवाने हैं
अरे काली घटाएं बरखा सावन
अरे काली घटाएं बरखा सावन
ये तो सब अफसाने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली खिली है
हम उसके दीवाने हैं
अंदाज़ है उसके नए-नए
है नया-नया दीवानापन
अंदाज़ है उसके नए-नए
है नया-नया दीवानापन
पहनाके ताज जवानी का
हंसके लौट गया बचपन
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें
उसके नए तराने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली खिली है
हम उसके दीवाने हैं
है रूप में इतना सादापन
तो कितना सुन्दर होगा मन
है रूप में इतना सादापन
तो कितना सुन्दर होगा मन
बिन गहनें और श्रृंगार बिना
वो तो लगती है दुल्हन
काजल बिंदिया कंगन झुमके
ये तो गुज़रे ज़माने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली खिली है
हम उसके दीवाने हैं