Bikhri Zulfon Ko Sajaane Ki

Sameer

बिखरी जुल्फों को सजाने की इज़ाज़त दे दो
बिखरी जुल्फों को सजाने की इज़ाज़त दे दो
हाँ मुझे पास मे आने की इज़ाज़त दे दो
दिल भी क्या चीज़ है रोके से नही रुकता है
लब से शबनम को चुराने की इज़ाज़त दे दो

ख्वाब आँखों में बसाने की इज़ाज़त दे दो
राते रंगीन बनाने की इज़ाज़त दे दो
दिल भी क्या चीज़ है रोके से नही रुकता है
बेकरारी को मिटाने की इज़ाज़त दे दो

बिखरी जुल्फों को सजाने की इज़ाज़त दे दो

पास आता हूँ सनम दूर चला जाता हूँ
पास आता हूँ सनम दूर चला जाता हूँ
इतना नाज़ुक है बदन छूने से घबराता हूँ
प्यास नज़रों से बुझाने की इज़ाज़त दे दो
हाँ मुझे पास मे आने की इज़ाज़त दे दो
दिल भी क्या चीज़ है रोके से नही रुकता है
लब से शबनम को चुराने की इज़ाज़त दे दो

ख्वाब आँखों में बसाने की इज़ाज़त दे दो

प्यार का ख्वाब हो तुम मेरी निगाहों मे रहो
प्यार का ख्वाब हो तुम मेरी निगाहों मे रहो
बनके धड़कन दिलबर दिल की पनाहो मे रहो
मुझको साँसों मे बसाने की इज़ाज़त दे दो
राते रंगीन बनाने की इज़ाज़त दे दो
दिल भी क्या चीज़ है रोके से नही रुकता है
बेकरारी को मिटाने की इज़ाज़त दे दो

बिखरी जुल्फों को सजाने की इज़ाज़त दे दो
ख्वाब आँखों में बसाने की इज़ाज़त दे दो
हाँ मुझे पास मे आने की इज़ाज़त दे दो
राते रंगीन बनाने की इज़ाज़त दे दो

Curiosidades sobre a música Bikhri Zulfon Ko Sajaane Ki de Kumar Sanu

De quem é a composição da música “Bikhri Zulfon Ko Sajaane Ki” de Kumar Sanu?
A música “Bikhri Zulfon Ko Sajaane Ki” de Kumar Sanu foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Kumar Sanu

Outros artistas de Film score