Aanewala Kal Ek Sapna [Jhankar]

Kaifi Azmi

आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं

दामन सी सकते हैं जो
ज़ख्मों को सीना जानते हो
जीना उनका जीना जो
यादों में जीना जानते हो
जिन तारों को रातों में
उठ-उठ के गगन में ढूंढते हो
जिन कलियों को, फूलों को
जा-जा के चमन में ढूंढते हो
वो फूल वो कलियाँ वो तारे आँचल में रहते हैं
हम प्यार की बिजली ले कर बादल में रहते हैं

आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं

मेरे तन-मन के अरमां
अपने तन-मन से पूछो
इनकी छुन-छुन का मतलब
दिल की धड़कन से पूछो
दुनिया सारे ज़माने ले ले
दौलत ले ले, खज़ाने ले ले
लूट सके ना जिसको ज़माना
हमको एक पल ऐसा दे दे
प्यार के रंगीन मौसम सब जिस पल में रहते हैं
वक्त के सच्चे नगमें जिस पल में रहते हैं

आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं

Curiosidades sobre a música Aanewala Kal Ek Sapna [Jhankar] de Kumar Sanu

De quem é a composição da música “Aanewala Kal Ek Sapna [Jhankar]” de Kumar Sanu?
A música “Aanewala Kal Ek Sapna [Jhankar]” de Kumar Sanu foi composta por Kaifi Azmi.

Músicas mais populares de Kumar Sanu

Outros artistas de Film score