MAFIIA

Arpan Kumar

You already know what it is
King is in the building

अभी तो आए एक ही साल हुआ
मेरे नाम से ही क्यूँ बवाल हुआ
मेने रखी सोच आसमान में
मेरे जैसा पैदा एक ही बार हुआ

जहाँ बैठे नकली बंदे
हम वहाँ नही जाते
हम रखें भाईचारा पूरा
धोखा नई कमाते

हम मिलके हैं खाते
ना मुफ़त में आते
रोज़ बजे मेरा फोन,फोन मे पढ़ी है परियों की miss call
But i'm just focused on my money and my big goals
कहती ज़िंदगी में बेबी तेरे fun पूरा
Self-made बंदे बहुत कम हैं by god
By God

Sixer हाथ में
बारूद हवा में
हुआ बाल ना बका
बड़ा दूं है दुआ में
बना मेरा हक़ का जो
सब छीन लूँगा मैं
जो मेरा कोई नही
किसी का ना हुआ मैं
Fuck
घंटे पे रखूं मेंluck
hit मरने की लगी लत
जा फरमान सुनदे इन बंदो को इनकी थुतो पे पड़ेंगे लतह
खुलेगी दत्त लगेगी बॉटल ये मेरे जो मूह से तो बन्दों की फटत
रखी माशूक जो तुझे ये मैं है पढ़ी ये फोन मे मेरे अलग

मैं लेरहा पूरे नज़ारे
रोज ही धुआ उतारे
रोज हम hit भी मारे
रोज ही धुंआ कमारे

रोज माशूक बुलाती है live पे कह ती है क्यू नई आरे
राजा बिना बात के live पे बैठा झक्क ना मारे

मैं बेटा शोस पे मारु छलांग हवा में 4 फुट की
ये बालक हाइट मे 4 बिलंद और बातें चोदे लुक्स की
मैं मारु बार्स में इनकी गांड तो ग़लती देदे हुक्स की
ये playboy वो वाले हैं चिरान्ड भी जिनसे एक नि उठ'ती

Fuck
करना बावला था,मैं कह ना चाह रा था
Beef के बिना मैं धुआ उठा रहा था
दिल से ही गाया था
दिल तक ही जा रहा था
1 ही साल था पहला में 3 album ला रहा था
ये बने trend मैं history बना रा था
Legend बिना भी मैं legend कहला रा था
I had to put 'em on mute
इनको चुप करना था!
मैं सब जनता हूँ मैने लिखा नि डिस तभी तुमने नि च्चपी खबर
मेरी heartbreak बनी sold out किसी ने भी किया नई इसका ज़िकार
ये सब कहते करें Hiphop support तो कैसे पढ़ी नि नज़र
खेर कोई बात नही राजा पाएर धरे जहाँ वही पे मचे ग़दर

अभी तो आए एक ही साल हुआ
मेरे नाम से ही क्यूँ बवाल हुआ
मेने रखी सोच आसमान में
मेरे जैसा पैदा एक ही बार हुआ

जहाँ बैठे नकली बंदे
हम वहाँ नही जाते
हम रखें भाईचारा पूरा
धोका नई कमाते

हम मिलके हैं खाते
ना मुफ़त में आते
रोज़ बजे मेरा फोन,फोन मे पढ़ी है परियों की miss call
But i'm just focused on my money and my big goals
कहती ज़िंदगी में baby तेरे funपूरा
Self made बंदे बहुत कम हैं by god
By god

Curiosidades sobre a música MAFIIA de King

Quando a música “MAFIIA” foi lançada por King?
A música MAFIIA foi lançada em 2020, no álbum “The Carnival”.
De quem é a composição da música “MAFIIA” de King?
A música “MAFIIA” de King foi composta por Arpan Kumar.

Músicas mais populares de King

Outros artistas de Contemporary R&B