Yeh Nain Dare Dare [Lofi]

KAIFI AZMI, HEMANT KUMAR

ये नयन डरे डरे
ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर
इक रात होके निडर
मुझे जीने दो ये नयन डरे डरे
रंग उड़े खुश्बू बिखरी एक फूल खिला डाली पर
फिर फूल से
फिर फूल से आई बाहर तू जाने ना
ये नयन डरे डरे ये जाम भरे भरे
कल की किसको खबर इक रात होके निडर मुझे जीने दो ये नयन डरे डरे

कौन है जो सपना बनकर रहता है मेरी पॅल्को पर
कौन है जो सपना बनकर रहता है मेरी पॅल्को पर
शायद है वही
शायद है वही तेरा प्यार तू माने ना
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो, कल की किसको खबर
इक रात होके निडर मुझे जीने दो
ये नयन डरे डरे

Músicas mais populares de Kavita Seth

Outros artistas de Film score