Tu Pyar Ka Sagar Hai [Lofi]

Sachin Gupta

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जाएंगे जहाँ से हम
चले जाएंगे जहाँ से हम

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है

बहती नदी की चंचल लहरें
काग़ज़ की एक नाव, काग़ज़ की एक नाव
धीमे-धीमे भर जाएँगे
पतवारों के घाव, पतवारों के घाव

उतरेंगे किनारे भी, उतरेंगे किनारे भी
तेरी मर्ज़ी से, रज़ा से हम
तेरी मर्ज़ी से, रज़ा से हम

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है

रूप से अपने बेगाना है
भटक रहा है मन, भटक रहा है मन
कब से रस्ता देख रहा है
एक ख़ाली दर्पण, एक ख़ाली दर्पण

मिलवा दे हमें हमसे, मिलवा दे हमें हमसे
यही माँगेंगे ख़ुदा से हम
यही माँगेंगे ख़ुदा से हम

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी एक बूँद के प्यासे हम
तेरी एक बूँद के प्यासे हम

लौटा जो दिया तूने, लौटा जो दिया तूने
चले जाएँगे जहाँ से हम
चले जाएँगे जहाँ से हम

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है

Músicas mais populares de Kavita Seth

Outros artistas de Film score