Meherbani

Arko Pravo Mukherji

है साज़ तू तेरा तर्ज़ मैं
तू है दवा और मर्ज़ मैं
दिलदार तू खुदगर्ज़ मैं
है गीत तू तेरे लफ्ज़ मैं
तू है दुआ और फ़र्ज़ मैं
आज़ाद तू और क़र्ज़ मैं
है शाम तू तारीफ़ मैं
तू चैन है तक़लीफ़ मैं
तुझसे मिला तो पा लिया
हर चीज़ मैं
है ख़्वाब तू ताबीर मैं
माना तुझे तक़दीर मैं
तेरा हुआ इस भीड़ में इस भीड़ में
है तेरी मेहरबानी
के अंधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी
के बिन जाने ही हम संवर गए

है साज़ तू तेरा तर्ज़ मैं
तू है दवा और मर्ज़ मैं
दिलदार तू खुदगर्ज़ मैं
है गीत तू तेरे लफ्ज़ मैं
तू है दुआ और फ़र्ज़ मैं
आज़ाद तू और क़र्ज़ मैं
है शाम तू तारीफ़ मैं
तू चैन है तक़लीफ़ मैं
तुझसे मिला तो पा लिया
हर चीज़ मैं
है ख़्वाब तू ताबीर मैं
माना तुझे तक़दीर मैं
तेरा हुआ इस भीड़ में इस भीड़ में
है तेरी मेहरबानी
के अंधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी
के बिन जाने ही हम संवर गए

है तू ही तो है अहदे वफ़ा
तू बारिश मेरी सवेरा मेरा
मैं तेरा हम रास्ता
है कस्ती तेरी किनारा मेरा
है तू ही तो है अहदे वफ़ा
तू बारिश मेरी सवेरा मेरा
मैं तेरा हम रास्ता
है कस्ती तेरी किनारा मेरा
है तेरी मेहरबानी
के अंधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी
के बिन जाने ही हम संवर गए
है तेरी मेहरबानी
के अंधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी
के बिन जाने ही हम संवर गए

Curiosidades sobre a música Meherbani de Jubin Nautiyal

De quem é a composição da música “Meherbani” de Jubin Nautiyal?
A música “Meherbani” de Jubin Nautiyal foi composta por Arko Pravo Mukherji.

Músicas mais populares de Jubin Nautiyal

Outros artistas de Pop rock