Ghumsum Chandni Ho

MANOJ ANAND SHARMA, SUNIL SIRVAIYA

हम्म हम्म हम्म हम्म
दुआ आसमानी तुम हो (दुआ आसमानी तुम हो)

या इ ये या इ ये आ आ (या इ ये या इ ये आ आ)

गुमसुम चाँदनी हो
दुआ आसमानी तुम हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
जादू दिलकशी हो
या रब्ब की ज़ुबानी तुम हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो

तेरे इत्र से मेरा दिल महकता है
तू पास आए तो पागल बहकता है
दिल पे कोई जोर नही
धड़कन में कुछ और नही
दिल पे कोई जोर नही
धड़कन में कुछ और नही
दिल की चाहत, दिल की मुस्कान हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो

इश्क़ में पड़ के पूरी हो गयी मन्नत वे (मन्नत वे)
तुझको पा के पा ली अब तो जन्नत वे

रफ़्ता रफ़्ता इश्क़ तेरा बढ़ता है
सांसो में जैसे नशा चढ़ता है
चाहे दिन हो चाहे रात
जुड़ रही तुझसे हर बात
चाहे दिन हो चाहे रात
जुड़ रही तुझसे हर बात
तेरे नाम से मेरी पहचान हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
घूँसूँ चाँदनी हो दुआ आसमानी तुम हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
जादू दिलकशी हो
या रब्ब की ज़ुबानी तुम हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो
जो भी हो तुम मेरी जान हो

Curiosidades sobre a música Ghumsum Chandni Ho de Jubin Nautiyal

De quem é a composição da música “Ghumsum Chandni Ho” de Jubin Nautiyal?
A música “Ghumsum Chandni Ho” de Jubin Nautiyal foi composta por MANOJ ANAND SHARMA, SUNIL SIRVAIYA.

Músicas mais populares de Jubin Nautiyal

Outros artistas de Pop rock