Finito

Ikka, Kunaal Vermaa

हाँ
मुंडेयानू कर किल तू गोरिए
सानू एक वारी मिल तू सोहणिए
दिल वाली गल दूँ मैं बता
आजा नेड़े मेरे सुन ले ज़रा

मैं ता फँसना नी जाल च तेरे
रेहना दस फूट दूर तू मेरे
मैंनू मिलदे ने रोज़ बठेरे
तेरे जैसे आवारा

तुझपे नज़र कब से है पर
अब मुझे नहीं है ज़रा सा भी सबर
कैसे मैं करूँ तुझपे यक़ीन
दिल टूट जावे ना ते लगता है डर

प्रेज़ ऐसे ना मैं करता किसी को
कैसे करे कोई इस से सीखो
जाल मैं अपने लपेटे सभी को
कल डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरिटा

कर तू रेहम बेबी थोड़ा हम पे
ऐसे फ़्लोर पे ना मार तू जमपींग
तुझ जैसे देखी नहीं कहीं भी क़सम से
नख़रे दिखाती है ये बचपन से
कोई नहीं तोड़ तू ऐसी बला है
रंग तेरा गोरा लक्क पतला है
हुसन तेरा क़ातिल उम्र अढ़राह है
लड़कों बचकर ये ख़तरा है
तू है ताज़ी जैसे लेमन मोजीटो
देखने की चीज़ है देखें तभी तो
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरिटा
कल डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरिटा

मेरी तेरी सब मान गा शर्ते
ए टू जेड मे उठा लूँगा खर्चे
चाहे तुझे दिलफेक लगे
सच तेरे उत्ते असी मरदे

माना तुझमे ना कोई कमी है
लव शव तेरे बसदा नहीं है
वादे जीतने भी तूने किए
मुझे फेक बड़े लगदे

सुन मेरी गर्ल आजा मेरे नाल
सारी दुनिया मे छुप जाएगी खबर

क्यू पड़ा है तू पीछे मेरे ही
मै ना आऊ तेरे नाल सुन बेखबर

प्रेज़ ऐसे ना मैं करता किसी को
कैसे करे कोई इस से सीखो
जाल मैं अपने लपेटे सभी को
कल डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
फ़िनितो फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
कर डाला तूने दिल को फ़िनितो
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरिटा

Curiosidades sobre a música Finito de Jubin Nautiyal

De quem é a composição da música “Finito” de Jubin Nautiyal?
A música “Finito” de Jubin Nautiyal foi composta por Ikka, Kunaal Vermaa.

Músicas mais populares de Jubin Nautiyal

Outros artistas de Pop rock