Dil Jisse Zinda Hain

YoungVeer

साकी भी ना पीला सके
ऐसा नशा हो तुम
भेजा तुम्हें खुदा ने या
खुद ही खुदा हो तुम
साकी भी ना पीला सके
ऐसा नशा हो तुम
भेजा तुम्हें खुदा ने या
खुद ही खुदा हो तुम
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिसे ज़िंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं

ज़ुल्फ़ों के काले जाल ये
जन्नत से हो गये
अपनी भी ना खबर कोई
इतने हैं खो गये
ज़ुल्फ़ों के काले जाल ये
जन्नत से हो गये
अपनी भी ना खबर कोई
इतने हैं खो गये
सारे जहाँ के रंग जो
गुलाबी हो गये
नैनों से तेरे पी के हम
शराबी हो गये
मेरे सूने से इस जहां का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
मेरे खाली से आसमान का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं

तुम इश्क हवावे
मेरी दिल की सदाए
तेरी कमर हिलहाए
मुझे जाने जान
कैसे इश्क जताये
कैसे तुझको दिखाए
अपनी वफ़ाएं क्यों न माने तू
ऐतबार यार मेरे यार यार
आँखों से ही इजहार करूं
यही सोच में हूँ यही कश्मकश
तुझे देखूं या तुझसे प्यार करूं
मेरे सूने से इस जहाँ का
मेरे खाली से आसमान का
तू एक परिंदा है
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं
दिल जिससे ज़िंदा हैं वो तुम हो
दिल जिससे ज़िंदा हैं

Curiosidades sobre a música Dil Jisse Zinda Hain de Jubin Nautiyal

De quem é a composição da música “Dil Jisse Zinda Hain” de Jubin Nautiyal?
A música “Dil Jisse Zinda Hain” de Jubin Nautiyal foi composta por YoungVeer.

Músicas mais populares de Jubin Nautiyal

Outros artistas de Pop rock