Aise Kaise

Rana Sotal

हैं इतनी सुंदर सी लगती हो
ऐसे कैसे
जहां भी देखूं मुझको दिखती हो
ऐसे कैसे
हैं तेरे पास ही मैं रहना चाहूं
ऐसे कैसे
मैंने कहा इश्क होगा वो कहती
ऐसे कैसे

दीवानों जैसा देखता है
चांद तुझको
रखले बना के तू
गुलाम मुझको
कोशिशे है जारी मेरा बस ना चले
हाथ जोड़ रब से लू मांग तुझको
चैन न आए न मुझको
तेरे बिना कही
संग तेरे है तेरे बिना तो
जीना ही नहीं
तुम रूह में भी रचना हो
ऐसे कैसे
हैं इतनी beautiful सी लगती हो
ऐसे कैसे
सदागी में भी जचती हो
ऐसे कैसे
हैं इतनी beautiful सी लगती हो
ऐसे कैसे

कहना तो चाहूँ कह ही न पाऊं
सुनले ले मेरी आखें कह रही हे जो बयान
तेरा में रहूँगा बस तेरा
तेरी चाहतो के देख मेरे दिल पे हे निशाँ
दिल को मेरे में तेरे ही रंग में रंग के चलूँगा में
वक्त हो चाहे अच्छा बुरा तेरे संग चलूँगा में
लाखों में ही होता हे कोई तेरे जैसे
हैं इतनी beautiful सी लगती हो
ऐसे कैसे
रब्ब हे इतना मेहरबान तुमपे
ऐसे कैसे
हैं इतनी beautiful सी लगती हो
ऐसे कैसे

Curiosidades sobre a música Aise Kaise de Jubin Nautiyal

De quem é a composição da música “Aise Kaise” de Jubin Nautiyal?
A música “Aise Kaise” de Jubin Nautiyal foi composta por Rana Sotal.

Músicas mais populares de Jubin Nautiyal

Outros artistas de Pop rock