Sarkati Jaye Hai Rukh Se Naqab

Ameer Meenai

सरकती जाए हैं रुख से
नक़ाब आहिस्ता-अहिस्ता
निकलाता आ रहा है आफताबी
आहिस्ता-आहिस्ता
सरकती जाए हैं रुख से
नक़ाब आहिस्ता-अहिस्ता

जवान होने लगे जब
वो तो हमसे कर लिया परदा
जवान होने लगे जब
वो तो हमसे कर लिया परदा
हया यकलाख़्त आई
और शबाब आहिस्ता-अहिस्ता

सब-ए-फुरकत का जागा हूं
फरिश्तान अब तो सोन दो
सब-ए-फुरकत का जागा हूं
फरिश्तान अब तो सोन दो
कभी फुर्सत मी करलेना
हिसाब आहिस्ता-अहिस्ता

बड़ी बेदर्दी से सर काते अमीर
और मैं कहूं उनसे
बड़ी बेदर्दी से सर काते अमीर
और मैं कहूं उनसे
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता
जनाब आहिस्ता-आहिस्ता
सरकती जाए हैं रुख से
नकाब आहिस्ता-आहिस्ता

Curiosidades sobre a música Sarkati Jaye Hai Rukh Se Naqab de Jagjit Singh

De quem é a composição da música “Sarkati Jaye Hai Rukh Se Naqab” de Jagjit Singh?
A música “Sarkati Jaye Hai Rukh Se Naqab” de Jagjit Singh foi composta por Ameer Meenai.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music