Seene Mein Sulagte Hain

ANIL BISWAS, DEEPAK PANDIT

सीने में सुलगते हैं अरमां
सीने में सुलगते हैं अरमां
आँखों में उदासी छाई है
ये आज तेरी दुनिया से हमें
तक़दीर कहाँ ले आई है
सीने में सुलगते हैं अरमां

कुछ आँख में आँसू बाकी हैं
जो मेरे ग़म के साथी हैं
जो मेरे ग़म के साथी हैं

अब दिल हैं ना दिल के अरमां हैं
अब दिल हैं ना दिल के अरमां हैं
बस मैं हूँ मेरी तन्हाई है
सीने में सुलगते हैं अरमां

न तुझसे गिला कोई हमको
ना कोई शिकायत दुनिया से
दो चार कदम जब मन्ज़िल थी
दो चार कदम जब मन्ज़िल थी
क़िस्मत ने ठोकर खाई है
सीने में सुलगते हैं अरमां

कुछ ऐसी आग लगी मन में
जीने भी ना दे मरने भी ना दे
चुप हूँ तो कलेजा जलता है
चुप हूँ तो कलेजा जलता है
बोलूँ तो तेरी रुसवाई है
सीने में सुलगते हैं अरमां
आँखों में उदासी छाई है
ये आज तेरी दुनिया से हमें
तक़दीर कहाँ ले आई है
सीने में सुलगते हैं अरमां

Curiosidades sobre a música Seene Mein Sulagte Hain de Jagjit Singh

Em quais álbuns a música “Seene Mein Sulagte Hain” foi lançada por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lançou a música nos álbums “Close to My Heart” em 2003 e “Close To My Heart - Jagjit Singh” em 2010.
De quem é a composição da música “Seene Mein Sulagte Hain” de Jagjit Singh?
A música “Seene Mein Sulagte Hain” de Jagjit Singh foi composta por ANIL BISWAS, DEEPAK PANDIT.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music