Raat Ghataye Jaadu Khushboo

Laxmikant Pyarelal, Mumtaz Rashid

रात घटाए जादू खुश्बू
जिसकी ज़ुल्फोन के पैगाम
रात घटाए जादू खुश्बू
जिसकी ज़ुल्फोन के पैगाम
दिल के बरस पर दिल के बरस पर
दिल के वरख पर ढूँढ रहा हूँ
मुस्कुराता चेहरे का नाप

तूने पहले देखा था
या मैने अब ये याद नही
तूने पहले देखा था
या मैने अब ये याद नही
सोच रहा हूँ किस को डून मैं
दिल की तबाही का इल्ज़ाम
सोच रहा हूँ किस को डून मैं
दिल की तबाही का इल्ज़ाम

बिक जाए बाज़ार में हम तुम
लेकिन उस से क्या होगा
बिक जाए बाज़ार में हम तुम
लेकिन उस से क्या होगा
जिस कीमत पर तुम मिलती हो
उतने कहाँ है अपने दाम
जिस कीमत पर तुम मिलती हो
उतने कहाँ है अपने दाम

तेरे मेरे बीच में कितनी
दीवारे है फिर भी तो
तेरे मेरे बीच में कितनी
दीवारे है फिर भी तो
मेरी आँखें सुन लेती है
तेरी आँखों का पैगाम
मेरी आँखें सुन लेती है
तेरी आँखों का पैगाम

हम भी कुछ नादान थे यारो
कितने ख्वाब सज़ा बैठे
हम भी कुछ नादान थे यारो
कितने ख्वाब सज़ा बैठे
वक़्त भला क्या देता हुमको
वक़्त को अपने काम से काम
वक़्त भला क्या देता हुमको
वक़्त को अपने काम से काम

जलती बुझती यादें लेकर
जब उससे मिलती है शाम
जलती बुझती यादें लेकर
जब मुझसे मिलती है शाम
अक्सर दिल की दीवारों पर
लिखा देता हूँ तेरा नाम
रात घटाए जादू खुश्बू
जिसकी ज़ुल्फोन के पैगाम
दिल के बरस पर दिल के बरस पर
दिल के वरख पर ढूँढ रहा हूँ
मुस्कुराता चेहरे का नाप
रात घटाए जादू खुश्बू
जिसकी ज़ुल्फोन के पैगाम

Curiosidades sobre a música Raat Ghataye Jaadu Khushboo de Jagjit Singh

De quem é a composição da música “Raat Ghataye Jaadu Khushboo” de Jagjit Singh?
A música “Raat Ghataye Jaadu Khushboo” de Jagjit Singh foi composta por Laxmikant Pyarelal, Mumtaz Rashid.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music