Phir Aaj Mujhe

Sudarshan Faakir, Jagjit Singh

फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं

फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं
फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं

मधुबन हो या गुलशन हो
पतझड़ हो या सावन हो
मधुबन हो या गुलशन हो
पतझड़ हो या सावन हो
हर हाल में एक सौगात
एक फूल सा जीवन हैं
काटो मिने उलझ के भी
खुश्बू ही लुटाना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं

हर पल जो गुजर जाए
दामन को तो भर जाए
हर पल जो गुजर जाए
दामन को तो भर जाए
ये सोच के जी ले तू
तकदीर सवर जाए
इस उमर की रहो से
खुशियो को चुराना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं

सब दर्द मिटा दे हम
हर गम को सज़ा दे हम
सब दर्द मिटा दे हम
हर गम को सज़ा दे हम
कहते हैं जिसे जीना
दुनिया को सीखा दे हम
ये आज तो अपना हैं
कल भी अपनाना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं
फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
हसना ही जीवन है
हंसते ही जाना हैं

Curiosidades sobre a música Phir Aaj Mujhe de Jagjit Singh

Quando a música “Phir Aaj Mujhe” foi lançada por Jagjit Singh?
A música Phir Aaj Mujhe foi lançada em 1982, no álbum “Ehsaas Gham Ka - Jagjit Singh -2”.
De quem é a composição da música “Phir Aaj Mujhe” de Jagjit Singh?
A música “Phir Aaj Mujhe” de Jagjit Singh foi composta por Sudarshan Faakir, Jagjit Singh.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music