Patthar Ke Khuda Patthar Ke Sanam

DHIMAN JAGJIT SINGH

पत्‍थर के ख़ुदा पत्‍थर के सनम
पत्‍थर के ही इंसाँ पाए हैं
पत्‍थर के ख़ुदा पत्‍थर के सनम
पत्‍थर के ही इंसाँ पाए हैं
तुम शहर-ए-मुहब्‍बत कहते हो
तुम शहर-ए-मुहब्‍बत कहते हो
हम जान बचाकर आए हैं
पत्‍थर के ख़ुदा पत्‍थर के सनम
पत्‍थर के ही इंसाँ पाए हैं

बुतख़ाना समझते हो जिसको
पूछो ना वहाँ क्‍या हालत हैं
बुतख़ाना समझते हो जिसको
पूछो ना वहाँ क्‍या हालत हैं
हम लोग वहीं से लौटे हैं
बस शुक्र करो लौट आए हैं
तुम शहर-ए-मुहब्‍बत कहते हो
तुम शहर-ए-मुहब्‍बत कहते हो
हम जान बचाकर आए हैं
पत्‍थर के ख़ुदा पत्‍थर के सनम
पत्‍थर के ही इंसाँ पाए हैं

हम सोच रहे हैं मुद्दत से
अब उम्र गुज़ारें भी तो कहाँ
हम सोच रहे हैं मुद्दत से
अब उम्र गुज़ारें भी तो कहाँ
सहरा में खु़शी के फूल नहीं
शहरों में ग़मों के साए हैं

होठों पे तबस्‍सुम हल्‍का-सा
आंखों में नमी सी ऐ फ़ाकिर
होठों पे तबस्‍सुम हल्‍का-सा
आंखों में नमी सी ऐ फ़ाकिर
हम अहल-ए-मुहब्‍बत पर अकसर
ऐसे भी ज़माने आए हैं
तुम शहर-ए-मुहब्‍बत कहते हो
तुम शहर-ए-मुहब्‍बत कहते हो
हम जान बचाकर आए हैं
पत्‍थर के ख़ुदा पत्‍थर के सनम
पत्‍थर के ही इंसाँ पाए हैं

Curiosidades sobre a música Patthar Ke Khuda Patthar Ke Sanam de Jagjit Singh

Em quais álbuns a música “Patthar Ke Khuda Patthar Ke Sanam” foi lançada por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lançou a música nos álbums “Ehsaas Gham Ka - Jagjit Singh -2” em 1982 e “Sentimantal Jagjit Singh -Jhuki Jhuki Si Nazar” em 2010.
De quem é a composição da música “Patthar Ke Khuda Patthar Ke Sanam” de Jagjit Singh?
A música “Patthar Ke Khuda Patthar Ke Sanam” de Jagjit Singh foi composta por DHIMAN JAGJIT SINGH.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music