Meri Zindagi Kisi Aur Ki

Jagjit Singh, Muzaffar Warsi (Emi Pak)

मेरी ज़िन्दगी किसी और की
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है
मेरा अक्स है सर-ए-आईना
मेरा अक्स है सर-ए-आईना, पस-ए-आइना कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है

मेरी धड़कनों में है चाप सी, ये जुदाई भी है मिलाप सी
मेरी धड़कनों में है चाप सी, ये जुदाई भी है मिलाप सी
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता, मेरे साथ क्या कोई और है
मुझे क्या पता, मेरे दिल बता, मेरे साथ क्या कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है

ना गए दिनों को ख़बर मेरी, न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी
ना गए दिनों को ख़बर मेरी, न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी
तेरे देस में, मेरे भेस में
तेरे देस में, मेरे भेस में, कोई और था कोई और है
तेरे देस में, मेरे भेस में, कोई और था कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है

वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे, मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे
वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे, मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे
मेरी आँख में कई सूरतें
मेरी आँख में कई सूरतें, मुझे चाहता कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है
मेरा अक्स है सर-ए-आईना, पस-ए-आइना कोई और है
मेरी ज़िन्दगी किसी और की, मेरे नाम का कोई और है

Curiosidades sobre a música Meri Zindagi Kisi Aur Ki de Jagjit Singh

Em quais álbuns a música “Meri Zindagi Kisi Aur Ki” foi lançada por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lançou a música nos álbums “Jagjit Singh Digital Collection 1” em 2004 e “Sentimantal Jagjit Singh -Jhuki Jhuki Si Nazar” em 2010.
De quem é a composição da música “Meri Zindagi Kisi Aur Ki” de Jagjit Singh?
A música “Meri Zindagi Kisi Aur Ki” de Jagjit Singh foi composta por Jagjit Singh, Muzaffar Warsi (Emi Pak).

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music