Mere Dil Ne Kaha

JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR

मैंने दिल से कहा
मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता
मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता
जब से कोई मिला, तू है खोया हुआ
ये कहानी है क्या, है ये क्या सिलसिला
ऐ दीवाने बता
मैंने दिल से कहा, ऐ दीवाने बता
धड़कने में छुपी, कैसी आवाज़ है
कैसा ये गीत है कैसा ये साज़ है
कैसी ये बात है, कैसा ये राज़ है
ऐ दीवाने बता

मेरे दिल ने कहा
मेरे दिल ने कहा, जब से कोई मिला
चाँद, तारे, फ़िज़ा, फूल, भंवरे, हवा
ये हसीं वादियों, नीला ये आसमान
सब है जैसे नया, मेरे दिल ने कहा

मैंने दिल से कहा, मुझको ये तो बता
जो है तुझको मिला, उसमे क्या बात है
क्या है जादूगरी, कौन है वो परी
ऐ दीवाने बता
मेरे दिल ने कहा
ना वो कोई परी, न कोई महजबीं
ना वो दुनिया में सबसे है ज्यादा हसीं
सीधी-साधी सी है, भोली-भाली सी है
लेकिन उसमे अदा इक निराली सी है
उसके बिन मेरा जीना ही बेकार है
मैंने दिल से कहा, बात इतनी सी है के तुझे प्यार है
मेरे दिल ने कहा, मुझको इक़रार है, हाँ मुझे प्यार है
हाँ मुझे प्यार है
हाँ मुझे प्यार है
हाँ मुझे प्यार है

Curiosidades sobre a música Mere Dil Ne Kaha de Jagjit Singh

Quando a música “Mere Dil Ne Kaha” foi lançada por Jagjit Singh?
A música Mere Dil Ne Kaha foi lançada em 2010, no álbum “Silsilay - Jagjit Singh / Javed Akhtar”.
De quem é a composição da música “Mere Dil Ne Kaha” de Jagjit Singh?
A música “Mere Dil Ne Kaha” de Jagjit Singh foi composta por JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music