Mere Dil Mein Tu Hi Tu Hai

Bappi Lahiri, Azmi Kaifi

मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ
मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ
दिल भी तू है जाँ भी तू है तुझ पे फ़िदा क्या करूँ
मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ
दिल भी तू है जाँ भी तू है तुझ पे फ़िदा क्या करूँ
मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ(मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ)

खुद को खो के तुझको पा कर क्या क्या मिला क्या कहूँ
तेरी हो के जीने में क्या आया मज़ा क्या कहूँ

कैसे दिन हैं कैसी रातें कैसी फिज़ा क्या कहूँ
मेरी हो के तूने मुझको क्या क्या दिया क्या कहूँ

औ मेरे पहलू में जब तू है फिर मैं दुआ क्या करूँ
दिल भी तू है जाँ भी तू है तुझ पे फ़िदा क्या करूँ
मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ(मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ)

आ आ आ
ओ ओ ओ

है ये दुनिया दिल की दुनिया मिल के रहेंगे यहाँ
लूटेंगे हम खुशियाँ हर पल दुख ना सहेंगे यहाँ
अरमानों के चंचल धारें ऐसे बहेंगे यहाँ
ये तो सपनों की जन्नत है सब ही कहेंगे यहाँ
ये दुनिया मेरे दिल में बसी है दिल से जुदा क्या करूँ
दिल भी तू है जाँ भी तू है तुझ पे फ़िदा क्या करूँ
मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ(मेरे दिल में तू ही तू है दिल की दवा क्या करूँ)
आ आ आ
ओ ओ ओ
आ आ आ
ओ ओ ओ

Curiosidades sobre a música Mere Dil Mein Tu Hi Tu Hai de Jagjit Singh

Em quais álbuns a música “Mere Dil Mein Tu Hi Tu Hai” foi lançada por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lançou a música nos álbums “Romance Jagjit Singh - Ahista Ahista” em 1982 e “Bhavna” em 2004.
De quem é a composição da música “Mere Dil Mein Tu Hi Tu Hai” de Jagjit Singh?
A música “Mere Dil Mein Tu Hi Tu Hai” de Jagjit Singh foi composta por Bappi Lahiri, Azmi Kaifi.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music