Main Bhool Jaoon

JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR

मैं भूल जाऊँ तुम्हें

मैं भूल जाऊँ तुम्हें
अब यही मुनासिब है

मैं भूल जाऊँ तुम्हें
अब यही मुनासिब है

मगर भुलाना भी चाहूँ तो
किस तरह भूलूँ

मगर भुलाना भी चाहूँ तो
किस तरह भूलूँ
कि तुम तो फ़िर भी
हकीकत हो कोई ख्वाब नही

यहाँ तो दिल का ये आलम है
क्या कहूँ कमबख़्त

भुला सका ना ये वो सिलसिला
जो था भी नहीं

भुला सका ना ये वो सिलसिला
जो था भी नहीं
वो इक ख्याल जो आवाज़ तक
गया ही नहीं
वो एक बात जो मैं
कह नहीं सका तुमसे
वो एक रब्त जो हममें कभी
रहा ही नहीं
मुझे है याद वो सब जो कभी
हुआ ही नहीं

अगर ये हाल है दिल का तो
कोई समझाए

अगर ये हाल है दिल का
तो कोई समझाए
तुम्हें भुलाना भी चाहूँ
किस तरह भूलूँ
कि तुम तो फ़िर भी
हकीकत हो कोई ख्वाब नही

कि तुम तो फ़िर भी
हकीकत हो कोई ख्वाब नही

कि तुम तो फ़िर भी
हकीकत हो कोई ख्वाब नही

Curiosidades sobre a música Main Bhool Jaoon de Jagjit Singh

Quando a música “Main Bhool Jaoon” foi lançada por Jagjit Singh?
A música Main Bhool Jaoon foi lançada em 2010, no álbum “Silsilay - Jagjit Singh / Javed Akhtar”.
De quem é a composição da música “Main Bhool Jaoon” de Jagjit Singh?
A música “Main Bhool Jaoon” de Jagjit Singh foi composta por JAGJIT SINGH, JAVED AKHTAR.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music