Kiska Chehra

Nida Fazli

चाँद भी देखा फूल भी देखा
बादल बिजली तितली जुगनूं
कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा
तेरा हुस्न है जैसा
मेरी निगाह ने ये कैसा ख्वाब देखा है
ज़मीं पे चलता हुआ माहताब देखा है
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा
किसका चेहरा अब मैं देखूँ तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर

प प प रा प रा प् पर रा रा रा रा
नींद भी देखी ख्वाब भी देखा
नींद भी देखी ख्वाब भी देखा
चूड़ी बिंदिया दर्पण खुशबू
कोई नहीं है ऐसा
तेरा प्यार है जैसा
तेरा प्यार है जैसा
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा
किसका चेहरा अब मैं देखूँ तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर

रंग भी देखा रूप भी देखा
रंग भी देखा रूप भी देखा
रस्ता मंज़िल साहिल महफ़िल
कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा
तेरा साथ है जैसा
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा
किसका चेहरा अब मैं देखूँ तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी (आ आ आ )
बना दीजिए इनको किस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिये ज़िन्दगी में
जिसे मिल गई है मुहब्बत तुम्हारी

Curiosidades sobre a música Kiska Chehra de Jagjit Singh

Quando a música “Kiska Chehra” foi lançada por Jagjit Singh?
A música Kiska Chehra foi lançada em 2011, no álbum “Parwaaz-Live In Singapore”.
De quem é a composição da música “Kiska Chehra” de Jagjit Singh?
A música “Kiska Chehra” de Jagjit Singh foi composta por Nida Fazli.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music