Khoobh Nibhegi Hum Dono Mein

Faragh Rushvi

ख़ूब निभेगी हम दोनों में
ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी है
ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी है
थोड़ा झूठा मैं भी ठहरा
थोड़ा झूठा मैं भी ठहरा, थोड़ा झूठा तू भी है
ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी है

जंग अना की हार ही जाना बेहतर है अब लड़ने से
जंग अना की हार ही जाना बेहतर है अब लड़ने से
मैं भी हूँ टूटा-टूटा सा
मैं भी हूँ टूटा-टूटा सा, बिखरा-बिखरा तू भी है
मैं भी हूँ टूटा-टूटा सा, बिखरा-बिखरा तू भी है

इक मुद्दत से फ़ासला क़ायम सिर्फ़ हमारे बीच ही क्यों?
इक मुद्दत से फ़ासला क़ायम सिर्फ़ हमारे बीच ही क्यों?
सबसे मिलता रहता हूँ मैं
सबसे मिलता रहता हूँ मैं, सबसे मिलता तू भी है
सबसे मिलता रहता हूँ मैं, सबसे मिलता तू भी है

अपने-अपने दिल के अंदर सिमटे हुए हैं हम दोनों
अपने-अपने दिल के अंदर सिमटे हुए हैं हम दोनों
गुमसुम-गुमसुम मैं भी बहुत हूँ
गुमसुम-गुमसुम मैं भी बहुत हूँ, खोया-खोया तू भी है
थोड़ा झूठा मैं भी ठहरा
थोड़ा झूठा मैं भी ठहरा, थोड़ा झूठा तू भी है
ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी है

Curiosidades sobre a música Khoobh Nibhegi Hum Dono Mein de Jagjit Singh

De quem é a composição da música “Khoobh Nibhegi Hum Dono Mein” de Jagjit Singh?
A música “Khoobh Nibhegi Hum Dono Mein” de Jagjit Singh foi composta por Faragh Rushvi.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music