Baad Muddat Unhain [Soundtrack]

Roshan Nadan

बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया

बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया

आरज़ूओं के गुल मुस्कुराने लगे (आरज़ूओं के गुल मुस्कुराने लगे)
जैसे गुलशन में जाने बहार आ गया (जैसे गुलशन में जाने बहार आ गया)

तिश्ना नज़रें मिली शोख़ नज़रों से जब
मै बरसने लगी जाम भरने लगे
तिश्ना नज़रें मिली शोख़ नज़रों से जब
मै बरसने लगी जाम भरने लगे
साक़िया आज तेरी ज़रूरत नहीं
बिन पिये बिन पिलाये ख़ुमार आ गया
बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया

रात सोने लगी सुबह होने लगी
शम्मा बुझने लगी दिल मचलने लगे
रात सोने लगी सुबह होने लगी
शम्मा बुझने लगी दिल मचलने लगे
वक़्त की रौशनी में नहायी हुई
ज़िन्दगी पे अजब सा निखार आ गया
बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया

हर तरफ मस्तियाँ हर तरफ दिलकशी
मुस्कुराते दिलों में खुशी ही खुशी

हर तरफ मस्तियाँ हर तरफ दिलकशी (हर तरफ मस्तियाँ हर तरफ दिलकशी)
मुस्कुराते दिलों में खुशी ही खुशी (मुस्कुराते दिलों में खुशी ही खुशी)
कितना चाहा मगर फिर भी उठ न सका (कितना चाहा मगर फिर भी उठ न सका)
तेरी महफ़िल में जो एक बार आ गया (तेरी महफ़िल में जो एक बार आ गया)
बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा (बाद मुद्दत उन्हें देख कर यूँ लगा)
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया (जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया)
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया (जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया)
जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया (जैसे बेताब दिल को क़रार आ गया)

Curiosidades sobre a música Baad Muddat Unhain [Soundtrack] de Jagjit Singh

Em quais álbuns a música “Baad Muddat Unhain [Soundtrack]” foi lançada por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lançou a música nos álbums “Dard-E-Jigar” em 2008 e “Timeless Classics” em 2014.
De quem é a composição da música “Baad Muddat Unhain [Soundtrack]” de Jagjit Singh?
A música “Baad Muddat Unhain [Soundtrack]” de Jagjit Singh foi composta por Roshan Nadan.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music