Ab Main Rashan Ki Qataron Mein Nazar Aata Hoon

JAGJIT SINGH, KHALEEL DHANTEJVI

अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

इतनी महंगाई के बाज़ार से कुछ लाता हूँ
इतनी महंगाई के बाज़ार से कुछ लाता हूँ
अपने बच्चों में उसे बाँट के शरमाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

अपनी नींदों का लहू पोंछने की कोशिश में
अपनी नींदों का लहू पोंछने की कोशिश में
जागते जागते थक जाता हूँ सो जाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

कोई चादर समझ के खींच ना ले फिर से ख़लील
कोई चादर समझ के खींच ना ले फिर से ख़लील
मैं कफ़न ओढ़ के फुटपाथ पे सो जाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ
अपने खेतों से बिछड़ने की सज़ा पाता हूँ
अब मैं राशन की क़तारों में नज़र आता हूँ

Curiosidades sobre a música Ab Main Rashan Ki Qataron Mein Nazar Aata Hoon de Jagjit Singh

Em quais álbuns a música “Ab Main Rashan Ki Qataron Mein Nazar Aata Hoon” foi lançada por Jagjit Singh?
Jagjit Singh lançou a música nos álbums “Cry For Cry Music By Jagjit Singh” em 2010 e “Shukrana- 70 Soulful Songs "ghazals"- Vol 3” em 2011.
De quem é a composição da música “Ab Main Rashan Ki Qataron Mein Nazar Aata Hoon” de Jagjit Singh?
A música “Ab Main Rashan Ki Qataron Mein Nazar Aata Hoon” de Jagjit Singh foi composta por JAGJIT SINGH, KHALEEL DHANTEJVI.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music