Ab Khushi Hai Na Koi Dard Rulanewala

Fazli Nida, Jagjit Singh

अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हमने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला

उसको रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
उसको रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला

इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सब की दुनिया
इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सब की दुनिया
कोई जल्दी में कोई देर से जाने वाला
कोई जल्दी में कोई देर से जाने वाला

एक बे चेहरा सी उम्मीद है चेहरा चेहरा
एक बे चेहरा सी उम्मीद है चेहरा चेहरा
जिस तरफ़ देखिये आने को है आने वाला
हमने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला
अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला

Curiosidades sobre a música Ab Khushi Hai Na Koi Dard Rulanewala de Jagjit Singh

De quem é a composição da música “Ab Khushi Hai Na Koi Dard Rulanewala” de Jagjit Singh?
A música “Ab Khushi Hai Na Koi Dard Rulanewala” de Jagjit Singh foi composta por Fazli Nida, Jagjit Singh.

Músicas mais populares de Jagjit Singh

Outros artistas de World music