Nishu

Ankit Singh Patial

नीशू
अंडा फट्टी खेला पले बड़े
पतंग बाज़ जब भी छत पे चढ़े
साइकिल पे व्हीलिए से करतब करे
दूकान पे चोरी के किस्से बड़े
मिंटू की सेगा में सोनिक चले
स्वात कैट्स 4:30 बजे
रैंक 1 मेरे पत्ते बड़े
बचपन से जीते ना क्लैश करे
बाप शराबी बेटा आवारा
सबकी नज़रों में मैं अव्वल नाकारा
ट्यूशन के टीचर को ऑफिस का गुस्सा
बर्थडे पे मेरे फट्टे से मारा
मैं बचपन से पिसा
बचपन से गुस्सा भरा
ऐसे हालातों में सुना था शेडी
इंस्पायर्ड हुआ मैं रैपर बना
नीशू नीशू नीशू नीशू
नाम मेरा सुन नीशू
हरी हरी पत्ती पीसूं
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
नीशू नीशू नीशू नीशू
नाम मेरा सुन नीशू
हरी हरी पत्ती पीसूं
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
संचित की छत पे फूंकी है सिग्गी
मैं फैन एमिनेम का इसका था 50
मेरी दो इसने कैसेट तपाई
पहली थी 50 की दूसरी भी 50 की
50 की टी ब्लू बैगी जीन
सर पे थी स्टार्टर नकली नाइके
एक स्कूल की बंदियां दोनों भाई की
पहली चिल्लूम हमने साथ में पी
था खून गरम ना किसी का डर
हुई खायी पिये में हाफ मर्डर
खून था टिम्बरलैंड्स के ऊपर
गुनाह करके भागे थी बड़ी खबर
मैंने गोलू को फ़ोन मिलाया
हाँफते उसे बताया
भाई मैं कलेश कर आया
गोलू ने आते ही चांटा लगाया
और गुस्से में बोलै
हो जायेगा खाख तेरे सपनो का घर
अभी भी वक़्त जा तू संभल
बैसाखी ना बने कलम
ठीक तू करले करम
और माँगा बचन
मैं बचपन से पिसा
बचपन से गुस्सा भरा
ऐसे हालातों में सुना था शेडी
इंस्पायर्ड हुआ मैं रैपर बना
नीशू नीशू नीशू नीशू
नाम मेरा सुन नीशू
हरी हरी पत्ती पीसूं
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
नीशू नीशू नीशू नीशू
नाम मेरा सुन नीशू
हरी हरी पत्ती पीसूं
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
बचपन में पैसे थे कम
ख्वाहिश थी ज़्यादा
बापू ने किया जितना कर पाता
खिलौने की ज़िद सोया मैं तब
जब दादी ने करा दिलाने का वादा
गर्मी की छुट्टी दसवीं की बात
साउथ दिल्ली में जॉब अच्छे से याद
पैसे कामना था लेना था पीएस
मैं जा रहा था घर जब आयी वो रात
लौंडे खड़े थे कुछ टोली में
सनक सी थी उनकी बोली में
उन सबने घेरा मुझे और पुछा की नया
क्या हूँ में कॉलोनी में
बातों बातों में मेरी जेब पे हाथ मारा
छीना मोबाइल गाली था वो बके जारा
हाथ फेरा उसने ब्लेड उसके हाथ में
कण पे लगा खुली खाल खून बहे जारा
बेतहाशा
भाग रहा था मैं सड़क पे
रोक रहा गाड़ियां चोट की में तड़प में
होने लगा धुंधला सब चारों तरफ से
पास से हूँ मिला दिल्ली नाम की नरक से
मैं बचपन से पिसा
बचपन से गुस्सा भरा
ऐसे हालातों में सुना था शेडी
इंस्पायर्ड हुआ मैं रैपर बना
नीशू नीशू नीशू नीशू
नाम मेरा सुन नीशू
हरी हरी पत्ती पीसूं
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
नीशू नीशू नीशू नीशू
नाम मेरा सुन नीशू
हरी हरी पत्ती पीसूं
बचपन से ही कुत्ती चीज़ हूँ
नीशू

Músicas mais populares de Ikka

Outros artistas de Film score