Angaar

ANKIT SINGH PATYAL, DILIN NAIR

अंगार है
सेज़ ओं थे बीट बॉय
इक्का इन थे हाउस बेबी
अंगार है
रफ़्तार
अंगार है
यू नो वॉट टाइम इट इस
अंगार है
लेट’स गो
खलबली हर गली सनसनी मेरा फ्लो
पैसों के साथ खेलो एनी मिनी मनी मो
दस खोखा साथ गया तेरा एक मेरे दो
तू करे दी ब्रो मैं करूँ माइंड ब्लो
माइंड ब्लो करूँ जहाँ कहीं शो करूँ
जो भी तू करता में उस से भी वो करूँ
नो करूँ जहाँ नेगेटिव लोग रफ़्तार मेरे साथ
रफ़्तार सबकी स्लो करूँ इस गेम में हैं
नेईम जाके फेम मेरा पूच्छ तेरे बार्स थोड़े लेम
तभी आईं रहा चूक तू पकड़ के खड्‍डा
अपने मालिक की पूंच्छ तेरे मालिक का मालिक
कौन मालिक से पूच्छ
मेरी न्यू स्कूल गाड़ी में ओल्ड स्कूल बीट चले
आदि दोस्त माल भरें रात भर जाम चले
रोकेगा नाके पे तौजी का नाम चले
तोरा देखा भाई का रे कितनो की गा जले
घमंड है किस बात का तुझे घमंड है
तेरे टॅलेंट के चुहले पे ठंड है
ज़्यादा फैलेगा मुँह पे घुसंद है तू झंड है
संयम से सीखा संभालना
आगे निकलना रॅप इबादत मेरी मेरा कलमा
सीखा है काँटों पे चलना
सीखा ना अपनो से जलना
सबसे से खुशी सबसे के लिए प्यार है
फिर चाहे गोलू या फिर वो रफ़्तार है
सबसे है प्यार जो जमनापार है
जो जमना पार है वो परिवार है
अंगार है शब्द मेरे शोले भरा
शोलों का भंडार है
कौड़ियों के भाव तेरी कला भंगार है
मेरा गाना ड्रॉप मेरे फेंस का त्योहार है
खुदा का परोपकार है ज़ीरो अहंकार है
घूमने के लिए शून शान लंबी कार है
हुड वाली बातचीत मेरी जमनापार है
पुरे जमनापार में बस अपना हाहाकार है
इक्का बैठा बीमर में
और बेन्ज़ में रफ़्तार है
येह प्यार है दस साल बाद
पूरी बीट पे दो यार हैं
हर बात सॉफ
गले मिले गीले बाहर हैं
और बात ख़ास पास मेरे
चीरने को तीसरा तैयार है
तो धक्का नी भाई
दस साल से संभाल के जमा
की गोलू की च्चत वाली वाइब
हाढ़ प्यारी वाइब पिच्छली जो मिली
तो अगली में समझा दु अब वाली लाइफ
शकूर पे शक करते शक्कर की शकल के
भाइयों की भस्सड में तिजा ना दखल दे
ठाकुर की नसल के मसल डू थप्पड़ में
अकल में भूसा तो घूसा ले नकल से
बकल जो उतरी तो चापु मैं बगल में
छोटे भी झीतेंगे पकड़ के चप्पल से
उपर को खीँचो तो नीचे को धकल ते
अव्वल ना बनते हैं दूजे की नकल के
येह पब्जी का ड्रॉप
ग्रोज़ा मिलेगी और आंठ वाला स्कोप
उड़ेगा स्क्वाड जो पड़े ग्रिनेड
दु माथे पे मॉर्टल
और स्काउट सा शॉट
मैं हाइट पे बोहत तो
स्पॉट पे लॉक्ड हूँ
बोट से लौंडे पं से रोक दु
फड़डे तो गद्दे रैंगग्लर मे खोद दु
छींटी जो उड़े तो प्रोस को ठोक दु
बातें हैं क्लियर
इक्का और गोलू हैं जिगर के नियर
इतना मैं बोलूं ना फिकर ना फियर है
तीनों बराबर क्या राजा वज़ीर
इंपे जो बात तो मुँह पे रसीद
तू बनेगा रंज जो मिल बैठे विर
पीछे आगे स्क्वेर बिच्छू का स्पीयर
फेटल है ब्लो गेट ओवर हियर

अंगार है शब्द मेरे शोले भरा
शोलों का भंडार है कौड़ियों के भाव
तेरी कला भंगार है मेरा गाना ड्रॉप
मेरे फेंस का त्योहार है
खुदा का परोपकार है ज़ीरो अहंकार है
घूमने के लिए शून सान लंबी कार है
हुड वै बातचीत मेरी जमनापार है
पुरे जमनापार में बस अपना हाहाकार है
इक्का बैठा बीमर में
और बेन्ज़ में रफ़्तार है
फ्लो मेरा फ्रॉम टिमबक्टू
में शब्दों के साथ खेलूँ पीकबू
मैं हूँ बेकाबू लाइक जॅकी चेन
तू है काबू में लाइक पिकाचू
अब्बे शक्कर रॅप तेरा फीका क्यूँ
लगवाले रॅप वाला टीका तू
तुम हिप होप पे लगे कीटाणु
मैं तुमको मिटाने वाला परमाणु
अबे छू बोल बच्चन बंद कर
बचन की तरह मैं बना अपने दम पर
मैं हूँ मेहल तू बेटा खंडर
इशारों पे नाचे तू वो काला वाला बंदर
मैं हूँ लखन तू है विषम्भर
तू छोटे नाली में बड़ा समंदर
ये आल्बम इतनी अंडरग्राउंड
जितना अपॉकालाइप्स का बेटा बुनकर
मैं हूँ पहाड़ के से है कंकड़
पाँच ज़ीरो लगते हैं अब आगे रकम पर
भ से भयंकर जय शिव शंकर
भोले की बोले तो सीधा भसम कर
भाई तेरी कला में अपने चरम पर
नोकीला खंजर भेजे के अंदर
छोड़ी लगाम जो मैने कलम पर
कलम कलम कर किस्सा ख़तम कर
मैं पीटर पार्कर
तेरे मुँह में जाले झाड़ कर
तुझे मार कर तू हार कर
गिरा पैरों में आकर
तू इस साल आराम कर
मैं इस साल भी काम पर
तेरे रेहपत रेहपत हैं कान पर
तेरा भूत बना दूँगा भांगद
अंगार है शब्द मेरे शोले भरा
शोलों का भंडार है
कौड़ियों के भाव तेरी कला भंगार है
मेरा गाना ड्रॉप मेरे फेंस का त्योहार है
खुदा का परोपकार है ज़ीरो अहंकार है
घूमने के लिए शून शान लंबी कार है
हुड वाली बातचीत मेरी जमनापार है
पुरे जमना पार में बस अपना हाहाकार है
इक्का बैठा बीमर में
और बेन्ज़ में रफ़्तार है.

Curiosidades sobre a música Angaar de Ikka

Quando a música “Angaar” foi lançada por Ikka?
A música Angaar foi lançada em 2020, no álbum “I”.
De quem é a composição da música “Angaar” de Ikka?
A música “Angaar” de Ikka foi composta por ANKIT SINGH PATYAL, DILIN NAIR.

Músicas mais populares de Ikka

Outros artistas de Film score