Toh Kya Yeh Tay Hai

Saleem Kousar

तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना
तो फिर ये उम्र ही क्यूँ तुझसे गर नहीं मिलना
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना

चलो जमाने के खातिर ये जब्र भी सह ले
चलो जमाने के खातिर ये जब्र भी सह ले
कभी मिले भी अगर टूट कर नहीं मिलना
कभी मिले भी अगर टूट कर नहीं मिलना
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना

रहे वफ़ा के मुसाफ़िर को कौन समझाये
रहे वफ़ा के मुसाफ़िर को कौन समझाये
के इस सफर मे कोई हमसफर नहीं मिलना
के इस सफर मे कोई हमसफर नहीं मिलना
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना

जुदा तो जब भी हुए दिल को यूँ लगा जैसे
जुदा तो जब भी हुए दिल को यूँ लगा जैसे
के अब गए तो कभी लौट कर नहीं मिलना
के अब गए तो कभी लौट कर नहीं मिलना
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना
तो फिर ये उम्र ही क्यूँ तुझसे गर नहीं मिलना
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना

Curiosidades sobre a música Toh Kya Yeh Tay Hai de Ghulam Ali

Quando a música “Toh Kya Yeh Tay Hai” foi lançada por Ghulam Ali?
A música Toh Kya Yeh Tay Hai foi lançada em 2001, no álbum “Aitbaar”.
De quem é a composição da música “Toh Kya Yeh Tay Hai” de Ghulam Ali?
A música “Toh Kya Yeh Tay Hai” de Ghulam Ali foi composta por Saleem Kousar.

Músicas mais populares de Ghulam Ali

Outros artistas de Film score