Nigahe - Maste - Saqi Ka Salaam Aaya To Kya Hoga

Sant Darshan Singh Ji Maharaj, Allauddin Khan

निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
अगर फिर तारके तौबा का
पायँ आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा

हराम वेल तो पुच्चेंगे
बता टू किसका बंदा है
हराम वेल तो पुच्चेंगे
बता टू किसका बंदा हैं
बता टू किसका बंदा हैं
कूड़ा से पहले लब पर
उनका नाम आया तो क्या होगा
कूड़ा से पहले लब पर
उनका नाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा

मुझे मंजूर उनसे मैं ना
बोलूँगा मगर नसेह
मुझे मंजूर उनसे मैं ना
बोलूँगा मगर नसेह
बोलूँगा मगर नसेह
अगर उनकी निगाहो का
सलाम आया तो क्या होगा
अगर उनकी निगाहो का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा

मुझे तारके तलब मंजूर
लेकिन यह तो बतला दो
मुझे तारके तलब मंजूर
लेकिन यह तो बतला दो
लेकिन यह तो बतला दो
कोई कूद ही लिए हाथो में
जाम आया तो क्या होगा
कोई कूद ही लिए हाथो में
जाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा

मोहब्बत के लिए तारके
ताल्लुक ही ज़रूरी हो
मुहब्बत के लिए तारके
ताल्लुक ही ज़रूरी हो
ताल्लुक ही ज़रूरी हो
मोहब्बत में अगर
ऐसा मकाम आया तो क्या होगा
मोहब्बत में अगर
ऐसा मकाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
अगर फिर तारके तौबा का
पायँ आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
निगाहे-मस्ते-साक़ी का
सलाम आया तो क्या होगा
तो क्या होगा तो क्या होगा

Curiosidades sobre a música Nigahe - Maste - Saqi Ka Salaam Aaya To Kya Hoga de Ghulam Ali

De quem é a composição da música “Nigahe - Maste - Saqi Ka Salaam Aaya To Kya Hoga” de Ghulam Ali?
A música “Nigahe - Maste - Saqi Ka Salaam Aaya To Kya Hoga” de Ghulam Ali foi composta por Sant Darshan Singh Ji Maharaj, Allauddin Khan.

Músicas mais populares de Ghulam Ali

Outros artistas de Film score