Khoya Khoya Chand [Lofi Mix]

Sajid Wajid, Sameer Anjaan

खोया-खोया चाँद रहता है आसमाँ के पास
खोए-खोए हम भी रहते हैं इस जहाँ के पास
खोया-खोया क्यूँ रहता है आजकल ये दिल
तुम तो, मेरी जाँ, समझती हो, क्या मेरी मुश्किल
सारी-सारी रात जागूँ मैं चाँदनी के साथ
बस में नहीं हैं आजकल ये मेरे जज़्बात
कह दो ना, कह दो ना, कह दो ना, प्यार है
कह दो ना, कह दो ना, कह दो ना, प्यार है

खोया-खोया चाँद चाँद चाँद चाँद
खोए-खोए हम भी रहते हैं इस जहाँ के पास

देखता हूँ सिर्फ तुमको, तुम निगाहों में बसी हो
चाहता हूँ सिर्फ तुमको, तुम तो मेरी आशिक़ी हो
सारी-सारी रात जागूँ मैं चाँदनी के साथ
बस में नहीं हैं आजकल ये मेरे जज़्बात
कह दो ना, कह दो ना, कह दो ना, प्यार है
खोया-खोया चाँद चाँद चाँद चाँद
खोए-खोए हम भी रहते हैं इस जहाँ के पास

Músicas mais populares de Babul Supriyo

Outros artistas de Film score