Nasha Bad Jayega

Nawab Arzoo

नशा बढ़ जाएगा थोड़ी सी शरारत कर ले
यार अंगूर की बेटी से मोहब्बत कर ले
भाई वाह

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

हा साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है
फिर ना कहना परदेसी ओ ओ
हो फिर ना कहना परदेसी
क्या तेरा ठिकाना है

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

ला ला ला ला ला ला ला ला
जो नशा शबाब मे है वो कहा शराबो मे
जो नशा शबाब मे है वो कहा शराबो मे
जो नशा शबाब मे है वो कहा शराबो मे
पीले मेरी आँखो से ये शराब खाना है

हे साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

ओ साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

आज जी भर के पीला मुझको मदहोश बना
एक दो जाम नही पूरी बोतल ला उठा
बेकरारी ना बढ़ा टूट जाएगा नशा
साकिया देर ना कर मैं शराबी हू बड़ा
मैं शराबी हू बड़ा

ये परी गुलाबी जो बंद बोतलों मे है
ये परी गुलाबी जो बंद बोतलों मे है
ये परी गुलाबी जो बंद बोतलों मे है
जाम मे इसे भर के अब हमे नचाना है

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

हे साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

प्यार वो नशा है जो उम्र भर नही ढलता
प्यार वो नशा है जो उम्र भर नही ढलता
प्यार वो नशा है जो उम्र भर नही ढलता
ख़त्म जो कभी ना हो ऐसे ये ख़ज़ाना है

हे साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

हे साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है
आ आ आ आ

प्यार की बात ना कर छोड़ तकरार ना कर
जाम भर दे तू मेरा एक इनकार ना कर
रात बाकी है अभी बात बाकी है अभी
बेखुदी और बढ़ा होश बाकी है अभी
होश बाकी है अभी

जाम गिन के पिता हो वो नया शराबी है
हा जाम गिन के पिता हो वो नया शराबी है
जाम गिन के पिता हो वो नया शराबी है
मुझको तेरे आँखो मे डुबना नहाना है

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

हो साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है
फिर ना कहना परदेसी ओ
फिर ना कहना परदेसी
क्या तेरा ठिकाना है (क्या तेरा ठिकाना है)

साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है
साकी तेरे मैकदे मे अपना घर बनाना है

Músicas mais populares de Babul Supriyo

Outros artistas de Film score