Pehli Nazar Mein [Jhankar]

Sameer

पहली नज़र में कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा है मेरा जिया
जाने क्या होगा क्या होगा क्या पता
इस पल को मिलके आ जी ले ज़रा
मैं हूँ यहाँ तू है यहाँ
मेरी बाँहों में आ आ भी जा
ओ जान ए जाँ दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ भूल जा
ओ जान ए जाँ दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ भूल जा
Baby I love you
Baby I love you
Baby I love you
Baby I love you so
Baby I love you
Oh I love you
I’ll love you
I’ll love you so
Baby I love you
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धड़कनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे है राहतें तुझसे है चाहतें (ओ ओ)
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है (ओ ओ)
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धड़कनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे है राहतें तुझसे है चाहतें (ओ ओ)
तू जो मिली
इक दिन मुझे
मैं कहीं हो गया लापता
ओ जान ए जाँ दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ भूल जा
ओ जान ए जाँ दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ भूल जा

कर दिया दीवाना दर्द ए ख़ास ने
चैन छीना इश्क़ के एहसास ने
बेखयाली दी है तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है कुछ तो ज़रूर है (ओ ओ)
कर दिया दीवाना दर्द ए ख़ास ने (ओ ओ)
चैन छीना इश्क़ के एहसास ने
बेखयाली दी है तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है कुछ तो ज़रूर है
ये दूरियाँ जीने ना दे
हाल मेरा तुझे ना पता
ओ जान ए जाँ दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ भूल जा
ओ जान ए जाँ दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ भूल जा
Baby I love you
Baby I love you
Baby I love you
Baby I love you so
Baby I love you
Oh I love you
Baby I love you
I’ll love you

Curiosidades sobre a música Pehli Nazar Mein [Jhankar] de Atif Aslam

De quem é a composição da música “Pehli Nazar Mein [Jhankar]” de Atif Aslam?
A música “Pehli Nazar Mein [Jhankar]” de Atif Aslam foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Atif Aslam

Outros artistas de Folk