Hum Kis Galli [Dance Mix]

Sachin Gupta, Sameer, Sayeed Quadri, Uzma, Shahzad, Atif Aslam

किस गली
किस गली जा जा जा जा जा
हम किस गली जा रहे हैं
हम किस गली जा रहे हैं
अपना कोई ठिकाना नही
अपना कोई ठिकाना नही

किस गली किस गली किस गली किस गली

अरमानो की अंजुमन मे
बेसूद है अपनी लगन मे
अपना कोई फ़साना नहीं

अपना कोई फ़साना नहीं (आ आ आ)

येई येई येई ये
येई येई येई ये
येई येई येई ये
येई येई येई ये
इक अजनबी सा चेहरा रहता है मेरी नज़र मे
इक दर्द आके ठहेरा दिन रात दर्दे जिगर मे
इक अजनबी सा चेहरा रहता है मेरी नज़र मे
इक दर्द आके ठहेरा दिन रात दर्दे जिगर मे
जागी है कैसी तलब सी
ये आरज़ू है अज़ब सी
लेकिन किसी को बताना नही (आ आ आ)
लेकिन किसी को बताना नही
हम किस गली जा रहे हैं
हम किस गली जा रहे हैं
अपना कोई ठिकाना नही (आ आ आ)
अपना कोई ठिकाना नही

बेताबिया है पल पल छाया ये कैसा नशा है
खामोशियों में सदा, होश भी गुमशुदा है
बेताबिया है पल पल छाया ये कैसा नशा है
खामोशियों में सदा, होश भी गुमशुदा है
दर दर कहा घूमता है
मस्ती मे क्यू झूमता है
दीवाने दिल ने जाना नही
दीवाने दिल ने जाना नही
हम किस गली जा रहे हैं
हम किस गली जा रहे हैं
अपना कोई ठिकाना नही
अपना कोई ठिकाना नही
दीवाने दिल ने जाना नही

Curiosidades sobre a música Hum Kis Galli [Dance Mix] de Atif Aslam

Quando a música “Hum Kis Galli [Dance Mix]” foi lançada por Atif Aslam?
A música Hum Kis Galli [Dance Mix] foi lançada em 2019, no álbum “Atif Aslam Greatest Hits”.
De quem é a composição da música “Hum Kis Galli [Dance Mix]” de Atif Aslam?
A música “Hum Kis Galli [Dance Mix]” de Atif Aslam foi composta por Sachin Gupta, Sameer, Sayeed Quadri, Uzma, Shahzad, Atif Aslam.

Músicas mais populares de Atif Aslam

Outros artistas de Folk