Meri Kahani
झूला झूलाये ये पंघाट
नदिया किनरे ये आंगन
निंदिया टू आना हवा के संग
मुझे भी तू दिखाना अपने रंगो
सुनो मेरे दिलजानी ये कहानी मानि
एक दिन मेरे संग ये जहां था
मेरा कुछ और तेरा ही अरमान
जाने दिल में क्या कुछ ये बस था
ये मेरी है कहानी
ये मेरी कहानी
झूला झूलाये ये पंघाट
नदिया किनरे ये आंगन
निंदिया तू आना हवा के संग
मुझे भी तू दिखाना अपने रंगो
तेरा मेरा गलियो मैं यू फिरना
फिरते फिरते रात को यू ठकना
ठक के नानी की गोदी में सोना
परियो के देश जेक नहाना
ये मेरी है कहानी
ये मेरी कहानी
कोई फ़िकर थी ना कोई बहाना
मुठ्ठी में था जैसे जमाना
कच्ची जुबान में वो गीत गाना
नए खिलौने सबको दिखाना
मांग लिया जिंदगी से ज्यादा
छिन्न गया वो जिसने किया वादा
कौन लाए वो पल जो सुहाने
बाइट द जो वो गुजरे जमाने
ये मेरी है कहानी
ये मेरी है कहानी ई ई
ला ला ला ला ला ला ला ला ला